यूपी एसटीएफ ने महाठग अनूप चौधरी को किया गिरफ्तार,अखिलेश यादव ने अपने सरकार में दिया था राज्य मंत्री का दर्जा

 यूपी एसटीएफ ने महाठग अनूप चौधरी को किया गिरफ्तार,अखिलेश यादव ने अपने सरकार में दिया था राज्य मंत्री का दर्जा
Sharing Is Caring:

यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने महाठग अनूप चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन बीते दस सालों में उसने कितने लोगों को ठगा इसकी लिस्ट बड़ी लंबी है. जितने मुंह, उतनी बातें, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक अनूप चौधरी को लेकर यही चर्चा है. उसने कई IAS और IPS अफसरों को बेवकूफ बनाया. कई मंत्रियों का करीबी बन कर लोगों को ठगता रहा. अयोध्या के रहने वाले इस ठग को अब एसटीएफ पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है.कहा जा रहा है कि ठग अनूप चौधरी कई राज उगल सकता है. अखिलेश यादव की सरकार में उसे राज्य मंत्री का दर्जा मिला था. इन दिनों वो खुद को रेल मंत्रालय के सलाहकार समिति का मेंबर बताया करता था।

IMG 20231025 WA0051

उसे यूपी पुलिस की तरफ़ से सरकारी गनर भी मिला था. यूपी एसटीएफ ने ठग अनूप चौधरी को अयोध्या के सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया है.अनूप चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने तो वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि बीजेपी के डबल इंजन की सरकार में ठगों का राज चल रहा है. कांग्रेस के वीडियो में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के संग अनूप चौधरी की तस्वीरें हैं.यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हमारी सरकार में तो सारे ठग जेल जा रहे हैं. सार्वजनिक जीवन में तो कोई भी किसी के साथ फोटो बनवा सकता है. बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि अनूप चौधरी को हमारी सरकार ने सही जगह पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने तो उसे राज्य मंत्री तक की कुर्सी पर बैठा रखा था. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील यादव ने कहा कि सच तो यही है कि आज की तारीख में अनूप चौधरी बीजेपी का है.एसटीएफ को इस बात की शिकायत मिली थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम काज के प्रचार प्रसार के नाम पर एक गैंग लोगों से ठगी कर रहा है. इसी केस में अनूप चौधरी का नाम सामने आया. एसटीएफ को जानकारी मिली कि वो अपने साथियों संग अयोध्या के सर्किट हाउस में ठहरा है.ये भी पता चला कि अनूप चौधरी अपने सरकारी गनर के साथ सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में रामलला के दर्शन करने वाला है. इस गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम अयोध्या सर्किट हाउस पहुंच गई. रात के करीब साढ़े दस बजे एक स्कॉर्पियो गाड़ी नज़र आई.एसटीएफ की टीम ने गाड़ी रोकी तो एक कांस्टेबल नीचे उतरा. उसने अपना नाम पवन कुमार बताया और कहा कि पीछे की सीट पर अनूप चौधरी बैठे हैं, जो रेल मंत्रालय में सदस्य हैं. उसने अपने आपको चौधरी का गनर बताया. उसी गाड़ी में एक और व्यक्ति बैठा था, जिसने अपना नाम सत्येन्द्र वर्मा बताया. वर्मा ने बताया कि वे लखनऊ का रहने वाला है. उसने बताया कि अनूप चौधरी ने उसे धार्मिक जगहों का दर्शन कराने के लिए एक हेलिकॉप्टर कंपनी बनाने का सुझाव दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post