अपडेटेड M-777 गन,बख्तरबंद वाहन-अमेरिका ने भारत को दिया खरीदने का ऑफर

 अपडेटेड M-777 गन,बख्तरबंद वाहन-अमेरिका ने भारत को दिया खरीदने का ऑफर
Sharing Is Caring:

पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान कई बड़े समझौते होने की उम्मीद है. भारत और यूएस के रणनीतिक संबंध हैं. इस वक्त दुनिया की राजनीति बदली हुई है. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कई देशों के लिए विकट समस्या खड़ी हो गई. अमेरिका, ब्रिटेन सहित यूरोप के ज्यादातर देश यूक्रेन के साथ खड़ा है. लेकिन चीन रूस को समर्थन दे रहा है. चीन ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि रूस-भारत के दशकों पुराने संबंध रहे हैं.चीन-भारत के संबंधों में तनाव है. चीन ऐसा करके रूस को अपने पाले में करने की योजना बना रहा है. रूस कहीं न कहीं भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते संबंधों से भी कुछ नाखुश है. c1af747cb220b98136efcafa111a16481676392423435426 originalहालांकि जब से रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू हुआ है भारत ने कहीं भी रूस के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया. पीएम मोदी के इस दौरे पर दोनों देशों के बीच डिफेंस, टेक्नॉलिजी, साइबर सिक्योरिटी, बिजनेस संबंधी कई डील हो सकती है.अमेरिका ने भारत को स्ट्राइकर बख्तरबंद सैन्य वाहन और अपग्रेड M777 गन देने का ऑफर किया है. इनके शामिल हो जाने से सैन्य ताकत में बढ़ोत्तरी होगी. वो भी ऐसे वक्त पर जब चीन,joe biden said to pm modi you are very famous in america people are lobbying to attend dinner 1684648328 भारत पर नजरें गड़ाए बैठा है. ड्रैगन का आप भरोसा नहीं कर सकते. इसलिए हर वक्त तैयारी पूरी होनी चाहिए. करीब एक पखवाड़े पहले सैटेलाइट तस्वीरों से चीन की नापाक हरकतों का खुलासा हुआ था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post