जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मीट चावल भोज में खाने के लिए बवाल,पुलिस ने बरसाई लाठियां
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा पोलो मैदान में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के सम्मान में आयोजित सम्मान भोज मैं अत्यधिक भीड़ जुट के कारण शुरुआती दौर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।वही बता दें कि अनियंत्रित भीड़ को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है। हालांकि मौके पर मौजूद जदयू और राजद के वरीय कार्यकर्ता और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा तुरंत बू हुई भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया है।दरअसल मीट भात के भोज की पहली पंक्ति में 2000 सीट फुल हो जाने के बाद वहां खड़े अन्य कार्यकर्ता पंडाल के अंदर जाने के लिए उतावले हो रहे थे। कई कार्यकर्ता पंडाल के अंदर प्रवेश भी कर चुके थे। पंडाल में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी थी। इसे देख वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी तथा पार्टी के वरीय कार्यकर्ताओं द्वारा भीड़ को पंडाल से बाहर निकालने में जुट गए। इसी दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।ऐसे में पुलिस ने कार्यकर्ता पर लाठियां बरसने शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ देर में ही स्थिति को नियंत्रित करते हुए सामान्य कर लिया गया है।हंगामा देख सांसद ललन सिंह अपने समर्थकों के साथ पंडाल में पहुंचे। उन्होंने पंडाल के अंदर लगे सभी टेबल पर बैठे कार्यकर्ताओं के पास जा जाकर हाथ जोड़ कर उनका सम्मान किया है।