बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर बिहार विधानसभा में भारी हंगामा,बीजेपी ने दी आंदोलन की चेतावनी
बिहार में बिजली बिल 24 फीसदी महंगा होने से उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ गया है। बीजेपी ने विधानसभा में शुक्रवार को इस मुद्दे को जोर- शोर से उठाया। सदन में इसे लेकर भारी हंगामा हुआ। विपक्ष नीतीश सरकार से बिजली दरों में बढ़ोतरी के फैसले को वा की मांग की है। बीजेपी का कहना है कि अगर सरकार इस इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन होगा।बिहार विधानसभा के पोर्टिको में बीजेपी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। बीजेपी विधायकों ने मांग की है कि बिजली की कीमत बढ़ाने के फैसले को सरकार वापस ले। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने इस मुद्दे को फिर से उठाया। बीजेपी विधायक वेल में पहुंच गए और हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बहुत देर त गहमागहमी का माहौल नजर आया।वही बता दें कि बिहार विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार को राज्य में बिजली दरों में 24.01 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया। इसके साथ ही बिजली बिल के फिक्स्ड चार्ज को दोगुना बढ़ा दिया गया है। नई दरें अप्रैल महीने से लागू हो जाएंगी।हालांकि, बिजली कंपनियों ने आयोग से बिजली दरें 53 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। नई दरें मार्च 2024 तक लागू रहेंगी।