हिंसा पर बिहार विधानसभा में हंगामा,नेताओं ने कि जमकर नारेबाजी,183 दंगाई गिरफ्तार
बिहार के बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने सासराम में 43 लोगों को तो बिहारशरीफ में अबतक 140 लोगों को गिरफ्तार किया है. अबतक हिंसा मामले में 183 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. वहीं, प्रशासन ने दोनों शहरों में इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया है.इस बीच, रामनवमी हिंसा पर आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह का बड़ा बयान आया है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. विधायक सुधाकर सिंह की माने तो अफसरों के बगैर मिलीभगत के हिंसा असंभव है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा है कि प्रदेश में भाईचारे को तोड़ने के किसी भी बीजेपी ‘प्रयोग’ का हमारी सरकार ने हमेशा माकूल जवाब दिया है. इसे आगे भी देते रहेंगे.वहीं, आपकों जानकारी देंते चले कि इधर हिंसा को लेकर विपक्षी दल के नेताओं ने पटना में विधासभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नेताओं ने हाथों में पोस्टर ले रखे थे. विपक्ष के नेताओं ने ‘हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो’ जैसे नारे दिए. साथ ही कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं, इस पूरे मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार खुद नजर रखे हुए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द दोषियों को चिह्नित किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.