अविश्वास प्रस्ताव से पहले लोकसभा में हंगामा,12 बजे तक कार्यवाही स्थगित

 अविश्वास प्रस्ताव से पहले लोकसभा में हंगामा,12 बजे तक कार्यवाही स्थगित
Sharing Is Caring:

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा में हंगामा किया. कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां तुरंत मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रही हैं. इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 12 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया है. 12 बजे प्रश्नकाल की शुरुआत होगी, तब अविश्वास प्रस्ताव पर बात हो सकती है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मुलाकात की. 1983224 amit shah 1संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित किया गया है, वह इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सोनिया गांधी ने संजय सिंह से मुलाकात कर उन्हें समर्थन देने की बात कही है. दरअसल आपको मालूम हो कि लोकसभा स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस मिल गए हैं. 12 बजे जब प्रश्नकाल शुरू होगा, congress opposition 18 07 2023तब स्पीकर इसपर कोई फैसला लेंगे. अगर 50 से अधिक सांसद अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में आते हैं, तब स्पीकर को इसे स्वीकार करना होगा और फिर चर्चा के लिए समय तय किया जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post