सचिन पायलट के हाथों में होगी यूपी की कमान,2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चली आ रही सियासी अदावत पर विराम लग गया है. सारे गिले-शिकवे भुलाकर पायलट कांग्रेस के लिए फिर से मेहनत शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि जल्द ही मल्लिकार्जुन खरगे टीम में उन्हें अहम जिम्मेदारी दी सकती है. चर्चा कांग्रेस महासचिव बनाने की है और अगर ऐसा होता है तो उन्हें उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया जा सकता है. इसके पीछे यूपी के सियासी समीकरण होने के साथ-साथ उनके राजनीतिक कद के लिहाज से सटीक बैठ सकता है, लेकिन सवाल यह है कि यूपी की सियासत में पायलट कांग्रेस के लिए क्या कमाल कर सकते हैं? वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बीजेपी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. एक तरफ यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मसले पर देश में माहौल बनाया जा रहा है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का मूड भापने में लगे हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों पीएम मोदी तूफानी दौरे करते हुए उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ गए हुए थे. जहां सबसे अहम यूपी है, हालांकि आपको बताते चलें कि सियासत में कहावत है कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता उत्तर प्रदेश से निकलता है और यूपी का रास्ता पूर्वांचल से होकर गुजरता है. ऐसे में पीएम मोदी अभी से ही पूर्वांचल को मजबूत करने में जुट गए हैं. दरअसल आपको बताते चलें कि देश में अभी से बन रहे चुनावी माहौल के लिहाज से पीएम मोदी की यह विजिट काफी अहम है.