G-20 समिट में 7 से 10 सितंबर तक भारत में रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन,इन मुद्दों पर करेंगे बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 7-10 सितंबर तक नई दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. व्हाइट हाउस की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में राष्ट्रपति बाइडेन के ट्रैवल प्रोग्राम का जिक्र किया गया है. इसमें कहा गया है कि यूएस प्रेसिडेंट शिखर सम्मेलन में स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन, जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन में युद्ध के प्रभाव और विश्व बैंक सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमताओं को बढ़ावा देने जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में हैं. निवेश के लिहाज से भारत के लिए यह सम्मेलन काफी अहम है क्योंकि दूसरे देशों के मुकाबले 20 सालों में अफ्रीका में सबसे ज्यादा चीन ने निवेश किया है. वो पिछले 10 सालों में अफ्रीकी देशों को 134 बिलियन डॉलर, यानी 11 लाख करोड़ रुपए का क़र्ज़ दे चुका है. अफ्रीकी देश इस कर्ज को चुकाने में नाकामयाब रहे तो चालबाज चीन इस बहाने उनका दोहन करने लगा. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देश शामिल हैं.