उत्तराखंड को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन,पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिखाई हरी झंडी
देश में रेलवे की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए देश के कई राज्य में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा चुकी है. अब बारी उत्तराखंड की है. राज्य को आज उसकी पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है. तीन देशों की विदेश यात्रा से आज ही भारत लौटे पीएम मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। वही बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे. उसके साथ-साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में शामिल हुए. वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड की कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलने वाला है. आज सुबह 11 बजे मैं दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाऊंगा. दरअसल आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को तीन देशों की यात्रा पर गए थे. यात्रा की शुरुआत जापान से हुई थी जहां हिरोशिमा में जी-7 की बैठक हुई थी. बतौर अतिथि पीएम भी इस बैठक में शामिल हुए थे. यहीं पीएम मोदी की जो बाइडेन समेत दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात भी हुई. इसके बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे और फिर वहीं से ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. जहां सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया हैं