इस राज्य में TGT Teacher के 26000 पदों पर वैकेंसी,जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

 इस राज्य में TGT Teacher के 26000 पदों पर वैकेंसी,जानें कहां और कैसे करें अप्लाई
Sharing Is Caring:

सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना अब पूरा होगा. झारखंड में टीजीटी टीचर के 26000 पदों पर वैकेंसी निकली है. झारखंड एसएससी की तरफ से TGT Teacher के पद पर वैकेंसी निकली है. इस संबंध में JSSC की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस वैकेंसी के लिए इच्छुक उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.झारखंड में टीजीटी टीचर के पद पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2023 से शुरू हो जाएगी. school teacher 1 680x453 1इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को JSSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीचे बताए स्टेप्स से अप्लाई कर सकेंगे.इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए जनरल,459599 teachers test 11 ओबीसी और EWS कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी और एसटी के लिए फीस 50 रुपये तय हुई है. जबकि दिव्यांग वर्ग के युवा भी 50 रुपये में आवेदन कर सकते हैं. फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post