12वीं पास के लिए 3800 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी,भरे जाएंगे क्लर्क समेत कई पद,यहां करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप बी और सी पदों पर भर्तियां होने जा रही है. यूपी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य में कुल 3831 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है, सिर्फ ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हुआ है.यूपी एसएसएससी की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर 2023 को शुरू होगी. इसमें 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. फिलहाल परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हुई है. यहां इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया, फीस, योग्यता और आयु सीमा की डिटेल्स देख सकते हैं.जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप बी और सी में कुल 3831 पदों पर भर्तियां होंगी. इनमें सभी वर्गों के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि जनरल कैटेगरी के लिए 1889 पद भरे जाएंगे. वहीं, ओबीसी के लिए 763 पद निर्धारित है. इसके अलावा, EWS वर्ग में 326 पदों पर, एससी के लिए 770 पद और एसटी के लिए 83 पदों पर भर्तियां होनी है.