वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ट्रायल रन पर पटना से रांची रवाना, जाने कहां-कहां रुकेगी ट्रेन
बिहार झारखंड के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को सोमवार को पटना जंक्शन से रवाना किया गया। पटना- रांची के बीच अभी इसका ट्रायल रन शुरू किया गया है जिसमें केवल रेलवे के स्टाफ ही ट्रेन पर सवार हुए। ट्रेन को जल्द ही यात्रियों की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा। अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।सोमवार को सुबह 6:55 बजे इस ट्रेन को रेलवे के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। माना जा रहा है कि दोपहर 1:00 बजे दोपहर गाड़ी रांची पहुंच जाएगी। पटना से रांची के बीच की यात्रा में 6 घंटे का वक्त लगेगा। यह भी बताया गया है कि 2:20 दोपहर गाड़ी रांची से पटना के लिए रवाना होगी और 8:25 बजे पटना स्टेशन पर पहुंच जाएगी। इसकी जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर जोन के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर वीरेंद्र कुमार ने दी है। अभी ट्रेन आम यात्रियों के लिए शुरू नहीं की जाएगी। कुछ दिन लोगों को नियमित यात्रा के लिए इंतजार करना पड़ेगा। सेमी हाई स्पीड ट्रेन के रूप में इसकी शुरुआत होनी है। माना जा रहा है कि जून महीने के अंतिम सप्ताह में इसका यात्री सेवा के लिए परिचालन शुरू हो जाएगा। लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं की गई है। ट्रायल रन के दौरान बड़ी संख्या में पटना स्टेशन पर जुट गए। बंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बिहार के लोगों में उत्साह है क्योंकि बिहार झारखंड को भारतीय रेल की बड़ी सौगात है । इस गाड़ी से दोनों राज्यों के लोग 6 घंटे 5 मिनट में राजधानी- टू-राजधानी सफर कर सकेंगे। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन 6 दिन पहले ही बिहार की राजधानी पटना में पहुंच गई थी। इसे चेन्नई से ला था जहां कमिशनिंग और एग्जामिनेशन की प्रक्रिया पूरी का गई। इसे संचालित करने वाले स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी गई। जून महीने के आखिरी सप्ताह में बंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू हो सकता है।