बिहार से हज जाने वाले यात्रियों के लिए कई तरह के इंतजाम,अंतिम जत्था 6 जून को होगा रवाना
बिहार से हज के सफर पर जाने वाले जायरीनों के सहूलियत के लिए इस बार बिहार राज्य हज कमेटी ने कई तरह के इंतजाम किये हैं. इस बार जायरीनों को गया एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए एसी वोल्वो बस का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट से हजयात्रा पर जाने वाले जायरीनों के रहने और खाने की व्यवस्था बिहार राज्य हज कमेटी करेगी. राज्य से हजयात्रा पर 21 मई को जायरीनों का पहला जत्था गया व कोलकाता इंबारकेशन प्वाइंट से उड़ान भरेगा.राज्य से जायरीनों का अंतिम जत्था 6 जून को रवाना होगा. ये बातें बुधवार को बिहार राज्य हज कमेटी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहीं. उन्होंने कहा कि हजयात्रियों की सुविधा के लिए 19 मई से शहर के हज भवन में रहने और खाने की व्यवस्था की जायेगी. राज्य के हजयात्रियों की वापसी तीन जुलाई से पांच अगस्त तक प्रस्तावित है. मौके पर बिहार राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अब्दुल हक, सीइओ राशिद हुसैन और शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास मौजूद रहे.