वसुंधरा राजे को लगा बड़ा झटका,राजस्थान में बीजेपी ने चुनाव के लिए बनी कमेटियों में नहीं दी जगह
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा ने चुनाव समिति और मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा कर दी है. इस इन दोनों ही समितियां में राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे को शामिल नहीं किया गया है. इसे वसुंधरा राजे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नारायण पचारिया को बनाया गया है तो वहीं मेनिफेस्टो कमेटी का अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बनाया गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की कमजोर सीटों पर चर्चा और उन्हें जीतने की रणनीति पर विचार किया गया. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर करीब 4 घंटे तक बैठक हुई. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद अलग से पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की लगभग डेढ़ घंटे बैठक चली. पहली बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के साथ छत्तीसगढ़ के तमाम दिग्गज नेताओं ने राज्य में चुनाव जीतने के मुद्दे पर चर्चा की है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर छत्तीसगढ़ की बैठक में सी और डी कैटेगरी की सीटों पर विस्तृत चर्चा हुई. इस बैठक में सूबे के कुल 27 कमजोर सीटों पर चर्चा हुई. इसमें से कुल 22 सीटें सी कैटेगरी की और 5 सीट डी कैटेगरी की हैं. इन कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर भी चर्चा हुई. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द इन सीटों पर उम्मीदवार चिन्हित कर एडवांस में उनको सूचित कर दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर इन कमजोर सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द किया जा सकता है. करीब डेढ़ घंटे के चर्चे में छत्तीसगढ़ के कमजोर 27 सीटों पर उम्मीदवारों और लोकल स्तर के मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।