उपराष्ट्रपति ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को लिखा पत्र,25 दिसंबर को अपने आवास पर बातचीत के लिए किया आमंत्रित
संसद से 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों में खासी नाराजगी है. इस बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच बातचीत होने जा रही है. इसके लिए उपराष्ट्रपति ने खरगे को पत्र लिखकर 25 दिसंबर को अपने आवास पर आमंत्रित किया है।
. इस दौरान सांसदों के निलंबन को लेकर चर्चा की जाएगी.उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कहना है कि उन्होंने कई बार आग्रह किया था, लेकिन शीतकालीन सत्र की वजह से बैठक नहीं हो सकी. अपने पत्र में उपराष्ट्रपति ने कहा है कि सदन में विपक्षी दलों ने जो हंगामा किया था, कार्यवाही में जो खलल डाला था वो पूरी रणनीति के तहत सोच समझकर किया गया था. जिसमें मुख्य विपक्षी दल की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि मैं आपको लज्जित नहीं करना चाहता, लेकिन आपसे मुलाकात होगी तो इस मामले में पर चर्चा जरूर करेंगे।