पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी पर विजिलेंस ब्यूरो ने कसा शिकंजा,कल पूछताछ के लिए बुलाया

 पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी पर विजिलेंस ब्यूरो ने कसा शिकंजा,कल पूछताछ के लिए बुलाया
Sharing Is Caring:

पंजाब में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को विजिलेंस की तरफ से नोटिस भेजा गया है. उन्हें कल यानि 12 अप्रैल को मोहाली हेड ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक मामले के तहत चन्नी को तलब किया गया है.वही बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी पर पहले से लुकआउट नोटिस जारी है.  कहा जा रहा था कि चन्नी को विदेश जाना था लेकिन उससे ठीक पहले विजिलेंस ने उनके खिलाफ सारे एयरपोर्ट्स को लुक आउट नोटिस जारी कर दिया था. जब तक उक्त जांच चल रही है चन्नी विदेश नहीं जा सकते है.charanjit singh channi profle three time mla and the first dalit chief minister of the state 1632056009वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की तरफ से भी पूछताछ के लिए पूरी रणनीति बना ली गई है. उनकी संपत्ति का विवरण भी जुटा लिया है. ताकि जब उनसे पूछताछ की जाएगी तो विलिलेंस को किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े. उन्हें भी अपनी संपत्ति का विवरण देने के लिए कहा गया है.वही आपकों मालूम होना चाहिए कि अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के खिलाफ विजिलेंस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है.गत वर्ष विधानसभा चुनाव नतीजे जब आए थे. charanjit singh channi profle three time mla and the first dalit chief minister of the state 1632056009 1उसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी विदेश चले गए थे. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि चन्नी विदेश भाग गए हैं. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने सफाई देते हुए कहा था कि उस समय उनकी आंखों का इलाज चल रहा, इसलिए विदेश आए हैं इसके बाद चन्नी वापस आ गए थे. साथ ही अपने क्षेत्र में भी सक्रिय हो गए थे. गत वर्ष उनके खिलाफ एलओसी जारी कर दिया गया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post