जम्मू-कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर बरती जा रही है सतर्कता,हालात को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के पांच साल पूरे होने के मद्देनजर जम्मू जिले के अखनूर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया था. इससे जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा और राज्य का दर्जा हटा दिया गया और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अखनूर एलओसी इलाके में जगह-जगह चेकपोस्ट बनाकर गश्त बढ़ा दी है. वाहनों और दस्तावेजों की भी गहन जांच की जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में हैं. शहर से लेकर गांव तक कड़ी निगरानी की जा रही है ताकि पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की घुसपैठ या अन्य घटनाओं को रोका जा सके।
Comments