बिहार-बंगाल के बाद झारखंड में भी हिंसा,साहिबगंज में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान आगजनी व बवाल

 बिहार-बंगाल के बाद झारखंड में भी हिंसा,साहिबगंज में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान आगजनी व बवाल
Sharing Is Caring:

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड में रामनवमी जुलूस पर पथराव का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि साहिबगंज जिले में इसी तरह की घटना सामने आई है. चैती दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव किए जाने के बाद दो समुदायों में तनाव व्याप्त हो गया. कई दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. Screenshot 2023 04 02 10 51 55 33 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12पत्थरबाजी के दौरान स्थिति नियंत्रित करने पहुंचे सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, कुछ पुलिसकर्मी सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं.घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति को सामान्य करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. दोनों समुदाय में बढ़ते तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ में पुलिस जुट गई है. फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है.वही बतातें चले कि दरअसल, साहिबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलीपाड़ा मोहल्ले में शनिवार की शाम चैती दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस गुजर रहा था. इसी बीच जुलूस पर एका-एक एक पक्ष के द्वारा पत्थरबाजी कर दी गई. पत्थरबाजी के बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. पत्थरबाजी से भड़के दूसरे पक्ष के लोगों ने दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. IMG 20220718 WA0007स्थिति बिगड़ती देख जिला बल के साथ-साथ जैप के जवानों को तत्काल भारी संख्या में घटनास्थल पर बुलाना पड़ा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post