मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा अब BSF जवान की मौत,दो सैनिक घायल
मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू के बीच सोमवार की रात एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी. इसमें बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई है जबकि असम राइफल्स के दो सैनिक घायल हो गए हैं. हिंसा को देखते हुए मणिपुर की सरकार ने इंटरनेट पर प्रतिबंध को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. राज्य में तीन मई से ही इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा हुआ है.राज्य में तीन मई को दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा में अब तक 90 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. तनाव की स्थिति को देखते हुए 11 जिलों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है.मणिपुर सरकार की ओर से सोमवार शाम को जारी एक आदेश में कहा गया है कि इंटरनेट सेवाओं को पांच और दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा, यानी 10 जून की दोपहर 3 बजे तक नेट पर प्रतिबंध रहेगा. वही आपको बताते चले कि इधर आज दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक चल रही है. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष शामिल हैं. कल रात भी तीनों की करीब 2 घंटे तक बैठक चली थी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा हो रही है.