सोए हुए हिंदुओं को जगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद निकालेगी शौर्य जागरण यात्रा

 सोए हुए हिंदुओं को जगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद निकालेगी शौर्य जागरण यात्रा
Sharing Is Caring:

दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल समेत तमाम हिंदू संगठनों की ओर पांच जिलों में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी. इसमें आगे चलकर 14 जिले शामिल किए जाएंगे. वहीं 14 अक्टूबर को एक लाख लोगों की भारी संख्या के साथ एक बड़ी रथ यात्रा निकाला जाएगी. हिंदू संगठनों की ओर से 90 के दौर में वीएचपी के राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए किए गए संघर्षो को याद दिलाने और सनातन धर्म पर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए रथ यात्रा निकाली जाएगी.साथ ही इस यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म की युवाओं को जागृत करना, हिंदू संस्कृति सभ्यता फैलाना और राम मंदिर के कपाट खुलने पर लोगों को बुलाना है. इसकी शुरुआत शनिवार को वीर स्मारक में वीर सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित करके की गई।

IMG 20231007 WA0037

इसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई अन्य हिंदू संगठन शामिल थे.वीएचपी के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि सोए हिंदू वासियों को जगाया जाए. तमाम सनातन धर्म पर उठ रहे आवाज को कुचला जाए. 90 के दशक में हमने एक बड़ा संघर्ष लड़ा है. वह 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ. हमारे अयोध्या में भगवान राम की कपाट खुलने वाले हैं. आप सभी भारी संख्या में वहां पहुंचे. एकजुट होकर जवाब देने का सही वक्त है.इस सभा में महामंडलेश्वर नवल किशोर दास भी शामिल थे. उन्होंने कहा सनातन से बड़ी कोई शक्ति नहीं, हम लड़ना भी जानते हैं और मुंहतोड़ जवाब देना भी जानते हैं, जो सनातन के खिलाफ बोलेगा, वह खुद मिट्ठी में मिल जाएगा. सनातनियों को एक मंच के नीचे आना चाहिए और इस अविश्वसनीय का जश्न मनाना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post