नगर निकाय चुनाव के लिए 31 जिलों के 54 शहरों में सुबह से वोटिंग जारी, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
बिहार में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग हो रही है। 31 जिलों के 54 शहरों में आम चुनाव और उपचुनाव के लिए वोट पड़ रहे हैं। सहरसा और मधुबनी नगर निगम में भी चुनाव हो रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो जो शाम 5 बजे तक चलेगी। 11 जून को मतगणना के बाद नतीजे जारी होंगे। वही दुसरी ओर बता दें कि इधर आज बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को प्रस्तावित देशभर के विपक्षी दलों की बैठक में पूर्व सीएम एवं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी को न्योता नहीं मिला है। यह बात उन्होंने खुद कही है। मांझी ने गुरुवार को पटना में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें अभी तक विपक्षी मीटिंग में नहीं बुलाया गया है। यह भी बताया कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को एक भी सीट लड़ने के लिए नहीं मिली तो वे क्या करेंगें। राज्यपाल से मि अगला के एक दिन पहले ही मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। सीट बंटवारे को लेकर उनके महागठबंधन से नाराज होकर एनडीए में जाने की अटकलें भी तेज हैं।