घोसी विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी,शिवपाल यादव ने लोगों से की विनती कहा-लोकतंत्र के लिए वोट जरूर करें
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, जो कि शाम छह बजे तक होगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी दी है कि मतदान स्थल पर मतदाता शाम छह बजे तक वोट दे सकते हैं. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जनता से वोट करने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने लिखा कि ‘मैं घोसी के सभी सम्मानित मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं. आपका एक-एक मत लोकतंत्र की ताकत है. तरक्की, खुशहाली और घोसी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना स्पष्ट, सार्थक, निष्पक्ष और निर्णायक मत डालने जरूर जाएं।
Comments