बिहार विधानसभा की 4 सीटों पर मतदान जारी,इमामगंज सीट पर हो रही है त्रिकोणात्मक लड़ाई
बिहार विधानसभा की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में कैद होगा. बिहार विधानसभा की चार सीट इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ की सीटों पर उपचुनाव का मतदान है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू है. मतदान का समय इमामगंज विधानसभा में 4 बजे तक है, जबकि इसके अलावा बेलागंज, तरारी और रामगढ़ में शाम 6 बजे तक वोटिंग हो रही है. 23 नवंबर को चारों विधानसभा सीट का रिजल्ट आएगा।रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 294 बूथों पर मतदान जारी है।
2लाख 90 हजार मतदाता किसी एक के भाग्य का फैसला करेंगे. सभी बूथों का कैमूर जिला निर्वाचन पदाधिकारी निरीक्षण कर लोगों से बढ़ चढ़ कर मतदान करने का अपील कर रहे हैं।इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 266889 मतदाता हैं, जबकि पुरुष वोटर की संख्या 140572 है. महिला वोटर 126298 के आसपास हैं. इमामगंज में त्रिकोणात्मक लड़ाई के आसार हैं. दीपा मांझी और रोशन मांझी के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. तो प्रशांत किशोर के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान लड़ाई को त्रिकोणात्मक बना रही है।