बिहार के 5 सीटों पर मतदान जारी,दांव पर लगी है गिरिराज सिंह की किस्मत

 बिहार के 5 सीटों पर मतदान जारी,दांव पर लगी है गिरिराज सिंह की किस्मत
Sharing Is Caring:

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों-दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. विधानसभा क्षेत्र के 349 बूथ हैं संवेदनशील ऐसे में यहां सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदाता कराए जाएंगे, जबकि शेष सभी बूथों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे. बता दें कि इन पांचों सीट पर 55 प्रत्याशी इपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन प्रत्याशियों में बीएसपी के पांच, कांग्रेस के एक, राजद के तीन, जदयू के एक भाजपा के तीन और लोजपा (रामविलास) के एक प्रत्याशी हैं. इनके अतिरिक्त 21 निर्दलीय, राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टी के 14 प्रत्याशी एवं 20 गैर मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में इस चरण में 95, 83,662 मतदाता 9447 बूथों पर अपने मताधिकार का उपयोग करने की योग्यता रखते हैं।बिहार में चौथे चरण के इस चुनाव की खास बात यह है कि इस चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. इसी चरण में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह साख मुंगेर में दांव पर लगी हुई है. इनके अतिरिक्त दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, मनीगाछी विधायक ललित यादव का दरभंगा संसदीय सीट पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी और नीतीश सरकार के ही दूसरे मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सनी हजारी के बीच भी दिलचस्प लड़ाई है. इनके अतरिक्त पूर्व मंत्री तथा राजद विधायक आलोक मेहता की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post