बिहार के आठ सीटों पर मतदान जारी,भाजपा-जदयू और कांग्रेस की दांव पर लगी है प्रतिष्ठा

 बिहार के आठ सीटों पर मतदान जारी,भाजपा-जदयू और कांग्रेस की दांव पर लगी है प्रतिष्ठा
Sharing Is Caring:

चुनाव के छठे चरण में आज बिहार की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है।छठे चरण के चुनाव में जिन 8 सीटों पर वोटिंग हो रहा है।उसमे वाल्मीकि नगर,पश्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण,गोपालगंज,सीवान,वैशाली, शिवहर और महाराजगंज सीट शामिल है।इन 8 सीटों पर एनडीए गठबंधन की बात करें तो बीजेपी तीन,जेडीयू 4 और चिराग पासवान की लोजपा 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है..वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से 4 सीट पर राजद,दो पर कांग्रेस और 2 सीट पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी लड़ रही है..इन सीटों पर कहीं से कोई दबंग उम्मीदवार है तो कहीं से बाहुबली की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं।जिसको लेकर अब चुनाव प्रचार का सिलसिला थम गया है..सबसे पहले हम 8 सीटों में से बात करेंगे महाराजगंज सीट की जहां से बीजेपी ने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर दाव खेला है.. तो इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह के पुत्र आकाश सिंह को उम्मीदवार बनाया है।सिग्रीवाल राजपूत जाति से आते हैं तो वहीं आकाश सिंह भूमिहार जाति से आते हैं..जहां पर सामान्य जाति के लोगों का वोट बैंक बंटता हुआ दिख रहा है..जिसका खामियाजा भाजपा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है..वहीं वैशाली लोकसभा सीट पर चिराग पासवान ने वीणा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है।जिनका मुकाबला करने के लिए राजद ने मुन्ना शुक्ला को चुनावी मैदान में उतार कर एक बड़ा दांव खेल दिया है..यहां पर भी कहा जा रहे की सामान्य जातियों की वोट बैंक पूरी तरह से दो खेमों में बंट गया है..क्योंकि मुन्ना शुक्ला भूमिहार जाति से आते हैं तो वीणा देवी राजपूत समाज से आती हैं…अगली लोकसभा सीट शिवहर की बात करें तो तेजस्वी यादव ने यहां से रितु जायसवाल को टिकट दिया है।वहीं उनके सामने नीतीश कुमार ने बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद पर दांव खेला है..जिसके बाद अब यहां अगड़ा बनाम पिछड़ा का लड़ाई हो गया है क्योंकि रितु जायसवाल बनिया समाज से यानी की पिछड़ी जाति से आती हैं तो वहीं लवली आनंद राजपूत समाज से संबद्ध रखती हैं..और यहां पर सबसे अधिक मतदाता पिछड़ी जाति का है यहीं कारण है की तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं की इस सीट पर उनकी जीत पक्की है।अगली लोकसभा सीट की हम बात करें तो वह है सिवान यहां से नीतीश कुमार ने विजय लक्ष्मी कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है तो राजद ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को टिकट दिया है..तो वहीं राजद छोड़ चुकीं हीना शहाब भी निर्दलीय ताल ठोक रहीं है.. हिना साहब के चुनाव लड़ने से यहां अब लड़ाई त्रिकोणीय बन चुकी है..वहीं गोपालगंज सीट पर इस बार जदयू और वीआइपी पार्टी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं..इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए नीतीश कुमार ने खूब पसीना बहाया है तो वहीं मुकेश सहनी भी अपने उम्मीदवार के पक्ष में जमकर प्रचार किया है।सबसे हॉट सीट बन चुकी वाल्मीकि नगर सीट पर इस चुनाव में हर किसी की नजर है..एक तरफ जहां इस सीट पर नीतीश कुमार ने सुनील कुशवाहा पर भरोसा जताया है तो वहीं तेजस्वी यादव ने दीपक यादव को चुनावी मैदान में उतारा है..हालांकि इस सीट पर हमेशा से कुशवाहा उम्मीदवार की ही जीत होते रही है लेकिन इस बार सुनील कुशवाहा को टक्कर देने के लिए तेजस्वी ने यादव जाति से आने वाले दीपक यादव को चुनावी मैदान में उतारकर बड़ी गेम खेल दिया है..तो वहीं पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद डॉ. संजय जायसवाल अपना जीत का चौका लगाने की फिराक में लगे हैं..लेकिन उनको टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने ब्राह्मण जाति से आने वाले मदनमोहन तिवारी को टिकट देकर बड़ा गेम खेल दिया है..जिससे की इस सीट पर अब लड़ाई आमने-सामने की हो गई है।वहीं पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से भाजपा के राधामोहन सिंह.सीटिंग सांसद हैं और वे मैदान में इस बार भी ताल ठोक रहे हैं..लेकिन इंडिया गठबंधन ने इस बार कुशवाहा कार्ड खेलते हुए यहां से डॉक्टर राजेश कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बना कर लड़ाई को अब आमने सामने का कर दिया है..क्योंकि इस सीट पर कुशवाहा जाति के वोटरों का वर्चस्प ज्यादा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post