7 और 17 नवंबर को दो चरणों में छत्तीसगढ़ में होगी वोटिंग,तीन दिसंबर को आएगा परिणाम

 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में छत्तीसगढ़ में होगी वोटिंग,तीन दिसंबर को आएगा परिणाम
Sharing Is Caring:

केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। चुनाव आयोग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए सात नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं दूसरी तरफ मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।जानकारी के लिए बता दें कि दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना, नामांकन की तारीख, नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की तारीख का एलान कर दिया गया है।

IMG 20231009 WA0019 1

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्तूबर को जारी होगी जबकि दूसरे चरण के लिए 21 अक्तूबर को होगी।वहीं नामांकन की आखिरी तारीख पहले चरण के लिए 20 अक्तूबर और दूसरे चरण के लिए 30 अक्तूबर है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच पहले चरण में 21 अक्तूबर और दूसरे चरण में 31 अक्तूबर को होगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख पहले चरण के लिए 23 अक्तूबर और दूसरे चरण के लिए दो नवंबर होगी।’सालाना ऑडिट रिपोर्ट अब डिजिटल मोड में देनी होंगी’मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सालाना ऑडिट रिपोर्ट अब डिजिटल मोड में देनी होंगी। हर चुनाव के बाद राजनीतिक दलों को 30 दिन से 75 दिन में यह रिपोर्ट देनी होती है कि उन्होंने चुनाव में कितना खर्च किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post