बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ संशोधन बिल,सीएम ममता बनर्जी ने कर दिया बड़ा ऐलान

 बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ संशोधन बिल,सीएम ममता बनर्जी ने कर दिया बड़ा ऐलान
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा. कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि, दीदी यहां हैं, वह अल्पसंख्यक लोगों और उनकी संपत्ति की रक्षा करेंगी।ममता ने कहा, अगर हम साथ हैं, तो हम सब कुछ जीत सकते हैं-हम दुनिया को जीत सकते हैं.” उन्होंने कहा, “मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से आप दुखी हैं. भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई बांटकर राज कर सके.

1000505230

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने लोगों से अपील की कि वे उन लोगों की बातों पर ध्यान न दें जो उन्हें राजनीतिक आंदोलन शुरू करने के लिए उकसाते हैं।मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, बांग्लादेश की स्थिति देखिए, वक्फ विधेयक को अभी पारित नहीं किया जाना चाहिए था।वक्फ संशोधन अधिनियम मंगलवार (8 अप्रैल 2025) से देशभर में लागू हो गया है. केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है कि वक्फ अधिनियम को आठ अप्रैल से प्रभावी कर दिया गया है।वक्फ (संशोधन) विधेयक को 3 अप्रैल को लोकसभा ने पारित किया था, और अगले दिन सुबह-सुबह संसद के दोनों सदनों में मैराथन बहस के बाद राज्यसभा ने भी पारित कर दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post