बिहार में जमकर बरस रहा पानी,वज्रपात से 10 लोगों की मौत,12 जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी
बिहार में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसके असर से राज्यभर में शुक्रवार से जमकर बारिश हो रही है। पटना सहित 12 जिलों में अतिभारी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है। इस दौरान पांच जिलों में ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग शनिवार को भी 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बिहार में अभी 4-5 दिन अच्छी बारिश होने का अनुमान है। मॉनसून के मेहरबान होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार में मानसून सक्रिय है, लेकिन कुछ जिलों में इसका प्रभाव अधिक है, जिससे मध्यम भारी बारिश हो रही है। इस दौरान पांच जिलों में वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ जख्मी हैं। कैमूर व नवादा में तीन-तीन, शेखपुरा व गया में एक-एक और औरंगाबाद में दो लोग ठनका की चपेट में आए। वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को 12 जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।