हम पाकिस्तान के नहीं भारत के नागरिक हैं,पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर बोले फारूक अब्दुल्ला

 हम पाकिस्तान के नहीं भारत के नागरिक हैं,पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर बोले फारूक अब्दुल्ला
Sharing Is Caring:

जम्मू और कश्मीर में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. राजनीतिक दल अब दूसरे चरण के लिए प्रचार में लगे हुए हैं. उधमपुर में प्रचार के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ जुमले छोड़ते हैं, कोई वादा पूरा नहीं करते. उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री ने 50,000 नौकरियों का वादा किया था, उसका क्या हुआ? प्रधानमंत्री के 15 लाख देने के वादे का क्या हुआ? वह भी जुमला निकला. प्रधानमंत्री को सिर्फ सत्ता चाहिए और कुछ नहीं।

1000393142

वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान क्या कहता है, हमें उससे मतलब नहीं है. हम पाकिस्तान के नागरिक नहीं हैं. हम भारत के नागरिक हैं. दरअसल, ख्वाजा ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस अनुच्छेद 370 और 35ए वापस से बहाल करने की बात कर रहे हैं. यही बात हम कर रहे हैं. पाकिस्तान सरकार की भी यही मांग है. ख्वाजा आसिफ के इसी बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर सवाल उठा रही है और कह रही है कि इनका और पाकिस्तान का एजेंडा एक ही है।इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने भी कहा कि पाकिस्तान से हमको क्या लेना-देना. वो अपने देश को देखें. हमको अपने मुल्क से मतलब है. वो अपनी जम्हूरियत को बचाएं. हमको उनसे कोई लेना-देना नहीं है।जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिलने के सवाल पर फारुख अब्दुल्ला ने कहा, पूरा विपक्षी गठबंधन मिलकर जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिलाएगा. उन्होंने कहा कि हम पूर्ण राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह बीजेपी का भी वादा है कि वह जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post