हम नाटो से जंग के लिए तैयार,मॉस्को पर ड्रोन अटैक से तिलमिलाए पुतिन का बड़ा ऐलान

 हम नाटो से जंग के लिए तैयार,मॉस्को पर ड्रोन अटैक से तिलमिलाए पुतिन का बड़ा ऐलान
Sharing Is Caring:

यूक्रेन के रूसी राजधानी मॉस्को पर हमले के बाद राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन आग बबूला हो गए हैं. पुतिन ने कहा कि वह नाटो से जंग के लिए तैयार हैं. यूक्रेन ने लगातार कोशिशों के बाद मॉस्को पर ड्रोन स्ट्राइक करने में कामयाब हुआ है. इससे नाराज रूसी विदेश मंत्रालय पहले ही दबी जुबान में नाटो को जिम्मेदार ठहरा चुका है. एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि इस हमले को बिना किसी की मदद के अंजाम नहीं दिया जा सकता. अब राष्ट्रपति पुतिन के सीधे ऐलान के बाद माना जा रहा है।drone strikes hit two buildings in moscow russia calls it a terrorist act कि पश्चिमी सैन्य संगठन से वह भिड़ने का पूरा मूड बना चुके हैं.यूक्रेन ने मॉस्को पर सबसे पहला ड्रोन अटैक 24 अप्रैल को किया था. यह ड्रोन 100 किलोमीटर की दूरी पर जाकर क्रैश हो गया. 3 मई को रात 2 बजे यूक्रेन ने दो ड्रोन अटैक किए. इसके बाद 17 मई, 30 मई, 4 जुलाई और 24 जुलाई को भी हमला किया. हालांकि, यूक्रेनी सेना हमलों में नाकाम रही. moscow drone attackहालिया स्ट्राइक में मॉस्को की दो ऑफिस बिल्डिंग को नुकसान हुआ है. कोई हताहत की खबर नहीं है. हमले के बाद सड़क मार्ग प्रभावित हुआ. शहर के एयरपोर्ट को भी बंद करना पड़ा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post