हम लोग एक बच्चा पैदा करते हैं,मुस्लिम 20 बच्चा पैदा करता है,बीजेपी विधायक का विवादित बयान आया सामने

 हम लोग एक बच्चा पैदा करते हैं,मुस्लिम 20 बच्चा पैदा करता है,बीजेपी विधायक का विवादित बयान आया सामने
Sharing Is Caring:

बीजेपी के बिहपुर से विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने विवादित बयान दिया है. बीजेपी विधायक ने कहा है कि आरजेडी को नेस्तनाबूद कीजिए. आरजेडी हिंदू नहीं मियां (मुस्लिम) की पार्टी है. चाहे कोई कैंडिडेट रहे मियां है. आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर कुमार शैलेंद्र ने कहा कि कोई टीका लगाता है? बस टोपी पहनकर कार्यक्रम में पहुंच जाते हैं. बीजेपी विधायक का बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीते रविवार (29 दिसंबर) का बताया जा रहा जब विधायक कुमार शैलेंद्र अपने विधानसभा क्षेत्र बिहपुर अंतर्गत ध्रुवगंज मंडल टोला में जनता के बीच थे.

1000456215

कुछ बात कर रहे थे. इसी दौरान वे कुछ ऐसा कह गए कि अब विवाद होना तय है. ‘लोगों से बातचीत में बीजेपी विधायक ने कहा कि हमने 10 साल तक रोड (मुस्लिम को) दिया, ट्रांसफार्मर दिया, लेकिन हमको 10 वोट भी नहीं दिया. वो (मुस्लिम) हमको नहीं हराता है हिंदू को हराता है. नरेंद्र मोदी को हराता है. मंदिर को हराता है. सनातन धर्म को हराता है. लोगों से कहा कि हिंदू हैं हिंदू बनिए. अगर नहीं बनिएगा तो आपका दुर्भाग्य है. हम लोग एक बच्चा पैदा करते हैं, वह (मुस्लिम) 20 बच्चा पैदा करता है.बीजेपी विधायक कुमार शैलेंद्र के इस बयान से सियासी गलियारे में बवाल मचना तय है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव की पार्टी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कुछ महीने पहले ही यह कहा था कि आरजेडी माई-बाप (MY-BAAP) की पार्टी है. इंजीनियर कुमार शैलेंद्र के इस बयान पर उधर आरजेडी की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है. आरजेडी नेता और पूर्व विधायक अमित राणा ने कहा है कि ऐसा लग रहा कि विधायक (कुमार शैलेंद्र) मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post