कोर्ट पर हमें विश्वास है जल्द बाहर आएंगे केजरीवाल,बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान

 कोर्ट पर हमें विश्वास है जल्द बाहर आएंगे केजरीवाल,बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान
Sharing Is Caring:

पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने दावा किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जल्द बाहर आएंगे और जोश के साथ बाहर आएंगे. ये बीजेपी की गलतफहमी है कि विपक्ष को दबा देंगे. न्यायालय पर हमें विश्वास है कि आने वाले कुछ दिनों में अरविंद केजरीवाल बाहर आ जाएंगे. मान ने दावा किया कि जिस तरह आम आदमी पार्टी जिस तेजी से आगे बढ़ रही है उससे बीजेपी को डर है कि यह उसे खत्म कर देगी.सीएम मान ने एएनआई से बातचीत में कहा, ”आप बहुत बड़ी पार्टी बन चुकी है. 10 वर्षों में राष्ट्रीय बन गई है. हमारी दो स्टेट में सरकार है. 10 हमारे राज्यसभा में है और एक लोकसभा में हैं. गुजरात में पांच विधायक हैं.गोवा में दो विधायक हैं. सिंगरौली और चंडीगढ़ में हमारे एमएलए हैं. एमसीडी में हम हैं. अरविंद केजरीवाल जी जल्द बाहर आएंगे. जोश के साथ बाहर आएंगे. ये इनकी(भाजपा) गलतफहमी है कि विपक्ष को दबा देंगे.”सीएम मान ने आगे कहा, ”व्यापम घोटाला हुआ था, और उस व्यक्ति को मध्य प्रदेश में लोकसभा में टिकट दी गई है. जो बीजेपी में आता है वह वॉशिंग मशीन में धुल जाता है.जो विपक्ष में है उसे लड़ने नहीं देते. चंडीगढ़ में जैसा मेयर चुनाव में हुआ, वैसा किया जाता है. सरकार तोड़ लो, इसके विधायक खरीद लो, उसको खरीद लो. हम कैसे कह सकते हैं कि यह दुनिया का स बसे बड़ा लोकतंत्र है.”बता दें कि सीएम मान, दिल्ली की मंत्री आतिशी, मंत्री कैलाश गहलोत और महापौर शैली ओबेरॉय ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के ‘शहीद दिवस’ के मौके पर शनिवार को शहीदी पार्क का दौरा किया. पंजाब के सीएम ने आगे कहा, ”बीजेपी देश में तानाशाही लाना चाहती है. विपक्षी नेताओं को जेल भेजना आजादी नहीं है. आइए एकजुट हों वरना देश बर्बाद हो जाएगा, केजरीवाल बाहर आएंगे, एक बड़ी क्रांति लाएंगे.”सीएम को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं- मानसीएम मान ने कहा कि दिल्ली सरकार कानून के मुताबिक चलेगी. मान ने कहा, ‘‘कोई भी कानून यह नहीं कहता कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत जेल भेजे गए. मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने की जरूरत है. वह ईडी की हिरासत में हैं, उन्हें दोषी करार नहीं दिया गया है. हर उम्मीदवार केजरीवाल होगा. हर कार्यकर्ता केजरीवाल होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post