हमने कभी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया,राजनाथ सिंह का अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को जवाब

 हमने कभी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया,राजनाथ सिंह का अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को जवाब
Sharing Is Caring:

भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर बराक ओबामा के बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा है कि ओबामा को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत सभी को अपना परिवार मानता है. हमने कभी भी धर्म को लेकर भेदभाव नहीं किया. भारत में ही 72 संप्रदाय पाए जाते हैं. उन्हें सोचना चाहिए उन्होंने कई मुस्लिम देशों पर बम से हमला किया. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर जम्मू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इंटरनेशनल लेवल पर भारत का कद बढ़ा है. आज भारत कुछ बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है.obama14 110712114826 अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को गंभीरता से लिया जा रहा है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीओके पर कहा है कि हमको बहुत ज्यादा कुछ करना नहीं पडे़गा. वहीं से मांग हो रही है कि हमें भारत में मिलाओ. वही दुसरी ओर बता दें कि अमेरिका और मिस्त्र के दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े मंत्रियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद हैं. पीएम को बैठक में मणिपुर के हालातों पर अपडेट दिया गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं. पीएम मोदी देर रात ही अमेरिका और मिस्त्र के दौरे से वापस लौटे हैं. 4fae41672b5873b8946d4cf5685185101687458972401432 originalवो पीएम को मणिपुर के हालातों पर जानकारी दे सकते हैं. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर मणिपुर में में 3 मई से भड़की हिंसा को 2 महीने होने वाले हैं लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. कई इलाकों से अभी भी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में एक मंत्री के गोदाम में आग लगा दी गई थी जबकि कुछ इलाकों में 2-3 दिनों तक गोलीबारी होती रही. इस बीच सुरक्षाबल उपद्रवियों पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश करते नजर आ रही हैं. दरअसल आपको बताते चलें कि आज इसी कोशिश के तहत रविवार को सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में उपद्रवियों के 12 बंकरों को नष्ट कर दिया है. उपद्रवियों ने ये बंकर हिंसा प्रभावित इलाकों में बनाए थे. मणिपुर पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए बताया कि राज्य पुलिस और सेंट्रल फोर्स ने मिलकर तमेनलॉन्ग, पूर्वी इंफाल, बिश्नुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में एक सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान 12 बंकरों को नष्ट कर दिया गया.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post