सब जाति के लिए हमने काम किया है,भीम संवाद कार्यक्रम में बोले सीएम नीतीश

 सब जाति के लिए हमने काम किया है,भीम संवाद कार्यक्रम में बोले सीएम नीतीश
Sharing Is Caring:

भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती को लेकर आज बिहार की सियासी गलियारे में काफी हलचल है। सुबह भाजपा के केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। दोपहर जनता दल यूनाईटेड की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार मुख्य अतिथि का तौर पर शामिल हुए। लेकिन, सीएम नीतीश कुमार ने ही मंत्री अशोक चौधरी का स्वागत किया। उन्होंने एक नहीं दो दो बार शॉल ओढ़ाकर मंत्री अशोक चौधरी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं बाबासाहेब को नमन करता हूं। आप सभी बिहार वासियों को उनकी जयंती की शुभकामनाएं देता हूं।

1000506965

सीएम ने कहा कि मैं तो उनके घर पर भी कई बार गया हूं। उनके घर पर परिवार के लोगों से भी मिला हूं। देश के लिए उन्होंने बहुत ज्यादा काम किया है। संविधान की रचना कोई मामूली बात है। एक बार फिर से लालू राबड़ी राज की याद दिलाते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कोई कुछ काम नहीं करता था। जब हमलोग सरकार में आए तो लोगों के लिए बहुत काम किया। इतना ज्यादा महिलाओं के लिए काम किया। सब जाति के लिए हमने काम किया है। कुछ दिन पहले मैं प्रगति यात्रा पर निकला था। जहां कमी दिखी, उसे पूरा करने का निर्देश दिया है। वहीं मंत्री अशोक चौधरी से कहा कि इनको मैं बधाई देता हूं। इनसे हम यही कहेंगे। जितना काम पूरे देश में किया जा रहा है। आप सभी जगह जो हमारा काम है, उसे पूरा कराइएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post