20 सालों में हमने MP को आत्मनिर्भर बनाया,53 सालों का हिसाब दे कांग्रेसः अमित शाह का हमला

 20 सालों में हमने MP को आत्मनिर्भर बनाया,53 सालों का हिसाब दे कांग्रेसः अमित शाह का हमला
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज रविवार को भोपाल में गरीब कल्याण महाअभियान का शुभारंभ कर दिया. साथ ही उन्होंने राज्य में बीजेपी सरकार के 20 सालों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया. इस अवसर पर अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एमपी में अपने शासनकाल का हिसाब दे. हम 20 सालों को एमपी की विकसित राज्यों की श्रेणी में लेकर आए. Congress 1बीजेपी ने आज ही ग्वालियर में बृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई है, जिसमें शाह भी शामिल होने वाले हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस वर्किग कमेटी में सोनिया गांधी, Prabhatkhabar 2023 03 28e70b52 b203 435a 9ed1 398895c12741 Amit Shahराहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 39 नेताओं को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. बड़ी बात यह है कि कमेटी में पहली बार सचिन पायलट, शशि थरूर, आनंद शर्मा, अशोक चव्हाण और चरणजीत सिंह चन्नी को भी शामिल किया गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post