हमने अमृतपाल पर एक्शन लिया,पुलिस ने संयम से काम लिया-गिरफ्तारी के बाद बोले सीएम भगवंत मान

 हमने अमृतपाल पर एक्शन लिया,पुलिस ने संयम से काम लिया-गिरफ्तारी के बाद बोले सीएम भगवंत मान
Sharing Is Caring:

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, भगौड़ा आखिर कितने दिन भागेगा, कानून के हाथ लंबे होते है. दहशत फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.लम्बा समय लगा पंजाब को, थोड़ा जल्दी होता तो अच्छा था।पंजाब पुलिस अमृतपाल को लेकर डिब्रूगढ़ पहुंच गई है. उसे यहां की जेल में रखा जाएगा. इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा है कि आज अमृतपाल सिंह 35 दिन बाद गिरफ्तार किया गाय. amritpalsinghsikhleader 637x435 1जो लोग देश की अमन-शांति, कानून को तोड़ने की कोशिश करेंगे सिर्फ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. वही बता दें कि खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब पुलिस ने मोगा गुरुद्वारे से उसे गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. वह कई दिनों से फरार चल रहा था.पहले कहा जा रहा था कि अमृतपाल सिंह ने मोगा पुलिस के सामने देर रात सरेंडर किया है,amritpal singh 1 लेकिन बाद में पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल उसे मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे से पकड़ा गया है, जहां उसे पुलिस उसे अमृतसर ले गई है. अमृतपाल को पंजाब पुलिस असम के डिब्रूगढ़ लेकर निकल गई है. उसे बठिंडा एयरपोर्ट से स्पेशल प्लेन से डिब्रूगढ़ लाया जा रहा है. बठिंडा एयरपोर्ट पर ही उसका मेडिकल चेकअप हुआ है. 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post