असम में अगले महीने हम 6000 पुलिसकर्मियों की करेंगे भर्ती-सीएम हिमंत सरमा

 असम में अगले महीने हम 6000 पुलिसकर्मियों की करेंगे भर्ती-सीएम हिमंत सरमा
Sharing Is Caring:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गोलाघाट में कहा है कि पिछले 2 सालों में असम पुलिस में हमने 14,000 नई भर्तियां की हैं. आज हमने पहले बैच का पासिंग आउट परेड देखा. अगले महीने हम 6,000 और जवानों को पुलिस में भर्ती करेंगेय इसके बाद असम पुलिस में 0 वैकेंसी होगी. मई तक हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे.वही बता दें कि इधर आज मोदी सरकार के पिछले 9 साल के कार्यकाल में लिए गए कुछ अहम फैसलों में इस बात की छाप दिखती है. delhi bjp state executive meeting 1674130969पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक हो या कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने को लेकर लिया गया फैसला इसकी बानगी हैं. संबोधन में पीएम ने कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही चौपाई का जिक्र भी किया. ये भी कहा कि जब लंका में हनुमान से राक्षसों का सामना हुआ तो वे कठोर भी हुए, bjp 1जैसे भ्रष्टाचार और परिवारवाद से लड़ने के लिए भाजपा कठोर हो जाती है. आइए जानते हैं ऐसे पांच फैसलों के बारे में जो भाजपा के Can Do Attitude को दर्शाते हैं.वही आगे उन्होंने बताया कि 2016 में 18 सितंबर को जम्मू कश्मीर उरी सेक्टर में बड़ी आतंकी वारदात हुई. सेना के कैंप पर हमला किया, जिसमें 19 भारतीय जवान शहीद हुए. जैश-ए- मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली. भारत का खून खौल रहा था. Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12आखिरकार भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग और पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जवाब दिया

Comments
Sharing Is Caring:

Related post