असम में अगले महीने हम 6000 पुलिसकर्मियों की करेंगे भर्ती-सीएम हिमंत सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गोलाघाट में कहा है कि पिछले 2 सालों में असम पुलिस में हमने 14,000 नई भर्तियां की हैं. आज हमने पहले बैच का पासिंग आउट परेड देखा. अगले महीने हम 6,000 और जवानों को पुलिस में भर्ती करेंगेय इसके बाद असम पुलिस में 0 वैकेंसी होगी. मई तक हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे.वही बता दें कि इधर आज मोदी सरकार के पिछले 9 साल के कार्यकाल में लिए गए कुछ अहम फैसलों में इस बात की छाप दिखती है. पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक हो या कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने को लेकर लिया गया फैसला इसकी बानगी हैं. संबोधन में पीएम ने कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही चौपाई का जिक्र भी किया. ये भी कहा कि जब लंका में हनुमान से राक्षसों का सामना हुआ तो वे कठोर भी हुए, जैसे भ्रष्टाचार और परिवारवाद से लड़ने के लिए भाजपा कठोर हो जाती है. आइए जानते हैं ऐसे पांच फैसलों के बारे में जो भाजपा के Can Do Attitude को दर्शाते हैं.वही आगे उन्होंने बताया कि 2016 में 18 सितंबर को जम्मू कश्मीर उरी सेक्टर में बड़ी आतंकी वारदात हुई. सेना के कैंप पर हमला किया, जिसमें 19 भारतीय जवान शहीद हुए. जैश-ए- मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली. भारत का खून खौल रहा था. आखिरकार भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग और पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जवाब दिया