बिहार में बिगड़ गया मौसम का मिजाज,आंधी और बारिश ने मचाया तूफान

मौसम अब पूरी तरह से बदल चुका है. गर्मी की चिलचिलाती तपिश के बाद अब बारिश और आंधी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 अप्रैल को राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली, बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है. इस कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।बीते 9 अप्रैल को बिहार में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला. दिनभर तेज आंधी और बारिश के साथ गरज-चमक का दौर जारी रहा. देर रात तक ठनका गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई. राजधानी पटना में भी अचानक शाम को झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया।

आज 10 अप्रैल को बिहार में तेज हवाओं, बारिश और गरज-चमक के साथ ठनका गिरने की संभावना बनी हुई है. अधिकांश जिलों में मौसम का यही हाल रहेगा. मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक मौसम में इस तरह का बदलाव जारी रहेगा. पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे जुड़ी दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिससे चक्रवाती परिसंचरण बन चुका है और इसका प्रभाव बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा।