बिहार में मौसम का कहर,वज्रपात से 9 लोगों की मौत,12 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

 बिहार में मौसम का कहर,वज्रपात से 9 लोगों की मौत,12 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी
Sharing Is Caring:

बिहार में मॉनसून के सक्रिय होने से मौसम का कहर भी शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्यभर में वज्रपात से 9 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, राज्यभर में ठनका गिरने की आशंका बनी रहेगी।delhi rain new राजधानी पटना में भी दो दिन बारिश की संभावना है। शनिवार के बाद मॉनसून में थोड़ी स्थिरता आने की संभावना है।पटना समेत राज्यभर में गुरुवार को मानसून की सक्रियता कारण झमाझम बारिश हुई। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने शेखपुरा में दो बच्चों, जमुई में एक बच्चा, ae481fc8d99c2e6dbf7739b49d87495a1683164318040645 originalमुंगेर में किशोर, लखीसराय, भागलपुर एवं खगड़िया में एक-एक शख्स की मौत हो गई। गया में एक किसान की वज्रपात से जान चली गई। सीवान की लहेजी पंचायत के वार्ड 10 की पार्षद की भी ठनका गिरने से मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, अररिया के रानीगंज में सर्वाधिक 104.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post