दिल्ली-UP में बदला मौसम का मिजाज,बढ़ी ठिठुरन, आज-कल भी तेज हवा के साथ होगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. बुधवार शाम को दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी 30 मार्च और 31 मार्च को भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही ओलावृष्टि और 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. वहीं चार अप्रैल के बाद से तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है.दरअसल मौसम विभाग ने 29 मार्च से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना पहले ही जताई थी. इसके असर से बुधवार शाम छह बजे के बाद राजधानी के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम खराब होने के कारण 9 उड़ानों को दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया.वही आपको बतातें चले कि वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. जानकारी के मुताबिक आज मौसम अपना मिजाज बदलेगा औऱ कल यानी 31 मार्च को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. वहीं दो अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा. मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के मुताबिक राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. साथ ही तेज हवाओं और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है.