दिल्ली-UP में बदला मौसम का मिजाज,बढ़ी ठिठुरन, आज-कल भी तेज हवा के साथ होगी बारिश

 दिल्ली-UP में बदला मौसम का मिजाज,बढ़ी ठिठुरन, आज-कल भी तेज हवा के साथ होगी बारिश
Sharing Is Caring:

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. बुधवार शाम को दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी 30 मार्च और 31 मार्च को भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही ओलावृष्टि और 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. वहीं चार अप्रैल के बाद से तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है.delhi rain newदरअसल मौसम विभाग ने 29 मार्च से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना पहले ही जताई थी. इसके असर से बुधवार शाम छह बजे के बाद राजधानी के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम खराब होने के कारण 9 उड़ानों को दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया.वही आपको बतातें चले कि वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. mp weather chances 1674960931जानकारी के मुताबिक आज मौसम अपना मिजाज बदलेगा औऱ कल यानी 31 मार्च को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. वहीं दो अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा. मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के मुताबिक राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.IMG 20220718 WA0007 2 साथ ही तेज हवाओं और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post