बिहार में मौसम ने ली करवट,इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
बिहार में मंगलवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली। इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर शिवहर सीतामढ़ी और सारण जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश और मेघ गर्जन की चेतावनी दी गई है। कहीं-कहीं पावरफुल ठनका भी गिर सकता है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। वही बता दें कि मौसम के कंडीशन को देखते हुए मौसम विभाग में बिहार के लोगों को सचेत किया है। कहा गया है कि सुरक्षित स्थानों पर रहें क्योंकि बिजली गिरने की संभावना है। इसलिए पेड़ के नीचे और बिजली के खम्भे से दूर रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने किसानों को खेत में नहीं जाने की सलाह दी है। इस बीच मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। लोगों को मोबाइल के न्यूनतम उपयोग की भी सलाह दी गई है। बिहार में मंगलवार सुबह से आसमान में बादल छा गया हैं। इस वजह से मौसम सुहाना हो गया है। तापमान में गिर से लोगों को गर्मी से निजात मिल रही है। लीची के किसानों को बारिश से नुकसान की संभावना है। फल पक रहे हैं। बारिश से उन में कीड़े लग सकते हैं।