राजधानी पटना समेत कई इलाकों में आज सामान्य रहेगा मौसम,कल हो सकती है बारिश
अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में बिहार का मौसम अनुकूल दिख रहा है. इस वर्ष अप्रैल महीने में मात्र एक दिन 42 डिग्री के आसपास तापमान दिखा और नौ जिलों में हीट वेव की स्थिति देखी गई. आज बुधवार (10 अप्रैल) को भी मौसम अनुकूल रहने की संभावना है. एक-दो जिलों में 40 डिग्री के आसपास तापमान रहने का अनुमान है जबकि कल गुरुवार (11 अप्रैल) से अगले 3-4 दिनों तक तापमान में और गिरावट हो सकती है. तीन से चार दिनों तक हीट वेव की स्थिति नहीं रहेगी.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार से राज्य के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भाग के पटना समेत दक्षिणी इलाकों के अधिसंख्य जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है. बिजली चमकने के साथ वज्रपात के आसार हैं. तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से चल सकती है.मौसम विभाग के अनुसार 11 से 14 अप्रैल तक राज्य में प्री-मॉनसून का असर दिखेगा. दक्षिण बिहार के साथ-साथ उत्तर बिहार के भी कुछ जिलों में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. तापमान में कमी देखने को मिल सकता है. 15 अप्रैल से हीट वेव की स्थिति भी देखी जा सकती है.आज बुधवार को किसी भी जिले में वर्षा की संभावना नहीं है. तापमान में मंगलवार की अपेक्षा हल्की वृद्धि हो सकती है. कुछ जिलों में तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक हो सकता है. अधिसंख्य जिलों में 40 डिग्री से नीचे तापमान रहने का पूर्वानुमान है.मंगलवार (09 अप्रैल) को भी राज्य के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं दिखा. तीन जिलों में 40 डिग्री के करीब तापमान रहा. सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा. औरंगाबाद में 40.2 और सीवान के जीरादेई में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राजधानी पटना में 0.1 डिग्री की गिरावट के साथ 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान मोतिहारी और सहरसा के अगवानपुर में 17.5 डिग्री रहा।