दिल्ली-NCR में आज से करवट लेगा मौसम,4 दिन बारिश के आसार,तापमान में होगी गिरावट
देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र को भीषण गर्मी झुलसा रही है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गर्मी से राहत की उम्मीद की संभावना नजर आ रही है. दरअसल मौसम विभाग के अनुमसार आज से 20 जून तक बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके चलते दिल्लीवासियों के प्रचंड गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है.बता दें कि राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी करके राहत की उम्मीद जगा दी है. आईएमडी के मुताबिक आज से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौसम बदलने की उम्मीद है.मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आईएमडी ने दिल्ली के कई इलाकों में आज से 20 जून तक हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. हालांकि 18 जून तक अधिकतम तापमान में बहुत बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.