पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: बॉर्डर इलाके में चुनाव प्रचार में बाधा! BSF के खिलाफ TMC का आरोप

 पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: बॉर्डर इलाके में चुनाव प्रचार में बाधा! BSF के खिलाफ TMC का आरोप
Sharing Is Caring:

राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सीमा सुरक्षा बल पर प्रचार में बाधा डालने का आरोप लगाया है. घटना दक्षिण दिनाजपुर के हिली थाना अंतर्गत अप्टेयर गांव के हिंदू मिशन इलाके में हुई. वहां चुनाव प्रचार रोकने के लिए बीएसएफ पर आरोप लगाए गए. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, इस मुद्दे को लेकर तृणमूल चुनाव आयोग से संपर्क करने जा रही है. तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि विपक्ष को सुविधा देने के लिए बीएसएफ यह तरीका अपना रही है. टीएमसी कांग्रेस का दावा है कि उस दिन, दो तृणमूल उम्मीदवारों ने अपने फोटो, पहचान पत्र और उम्मीदवार की साख के साथ कांटेदार तार को पार करने की कोशिश की. border security forceवे सीमा पार करने के लिए बीएसएफ से अनुमति मांगी. लेकिन आरोप है कि बीएसएफ की ओर से इसकी अनुमति नहीं दी. इसके बाद बीएसएफ जवानों के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का विवाद पैदा हो गया है. mamta3 1579149955इसके बाद बीएसएफ के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप से तृणमूल उम्मीदवार चुनाव प्रचार करने गये. वहीं, जिला प्रशासन ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post