पटना समेत कई जिलों में आज से भीषण शीतलहर के साथ चलेगी पछुआ हवा,मौसम विभाग ने लोगों को किया सतर्क

 पटना समेत कई जिलों में आज से भीषण शीतलहर के साथ चलेगी पछुआ हवा,मौसम विभाग ने लोगों को किया सतर्क
Sharing Is Caring:

राजधानी पटना में इस साल पहली बार सोमवार (22 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के नीचे पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज मंगलवार (23 जनवरी) को पटना समेत कई जिलों में भीषण शीतलहर के साथ पछुआ हवा के चलने की संभावना है. साथ ही पटना समेत कई जिलों में घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि आज कहीं बारिश का अनुमान है. पटना, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, गया, जहानाबाद, वैशाली, सारण, औरंगाबाद, कैमूर और बक्सर में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिल सकता है.मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, नालंदा समेत कई जिलों में सुबह 10 से 11 बजे तक घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. आज कई जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इन तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच हो सकता है. कहीं-कहीं चार से 6 डिग्री के बीच न्यूनतम तापमान रहने का पूर्वानुमान है.बीते सोमवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. 27 जिलों के दर्ज रिकॉर्ड में 20 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 4.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो यहां 5.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.सोमवार को जिन जिलों में 10 डिग्री से तापमान नीचे रहा उनमें गया, कैमूर, पटना, दरभंगा, फारबिसगंज, मोतिहारी, जमुई, वैशाली, समस्तीपुर, अगवानपुर, भागलपुर, छपरा, बक्सर, औरंगाबाद, नवादा और डेहरी शामिल हैं. इन जिलों में सुबह के समय कुहासा भी छाया रहा. सोमवार को सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post