WFI के चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान,जानिए कब होंगे इलेक्शन
भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों की तारीख का सभी को इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये चुनाव 12 अगस्त को कराए जाएंगे. ये चुनाव पहले 11 जुलाई को कराए जाने थे लेकिन असम रेसलिंग फेडरेशन की अपील पर गुवाहाटी हाई कोर्ट ने इन चुनावों पर स्टे लगा दिया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसमें दखल दिया था और मंगलवार को असम हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया था.wfi के इन चुनावों में हालांकि महाराष्ट्र शामिल नहीं होगा क्योंकि चुनाव अधिकारी एमएम कुमार ने दोनों ही विरोधी तबकों को चुनावों में हिस्सा लेने से अयोग्य करार दे दिया है. एडहॉक समिति ने छह जुलाई को चुनाव कराने का फैसला किया था। लेकिन फिर ये तारीख 11 जुलाई कर दी थी. ये इसलिए हुआ था क्योंकि महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश ने अपने आप को अयोग्य करार दिए जाने को गलत बताया था.