नवादा में दलित बस्ती के लोगों के साथ ये क्या हो गया?देखते हीं देखते सैकड़ों घर हुई तबाह
बिहार के नवादा जिले में दबंगों ने एक दलित बस्ती को घेर कर आग (Nawada Firing) लगा दी थी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर गांव में हुई आगजनी की इस घटना में गांव के 80 घर जल गए थे. मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. एक पक्ष यहां रहता है और दूसरा पक्ष इस जमीन पर अपना दावा करता आ रहा है. लेकिन यह जमीन बिहार सरकार की है. फिलहाल मामले में आगामी जांच की जा रही है.ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को करीब सौ की संख्या में दबंग अचानक दलित बस्ती में आ पहुंचे. बस्ती में घुसते ही दबंगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के कारण मौके पर दहशत का माहौल हो गया।
बताया जा रहा है कि दबंगों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की. इस दौरान ग्रामीण अपने को बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए. घटना की सूचना मिलने पर पहले स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद डीएम और एसपी भी मौके की नजाकत को देखते हुए मौके पर पहुंचे.घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर की है. डीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि कृष्णा नगर नदी पर यह गांव बसा हुआ है. हमने घटना का सर्वेक्षण किया है. करीब 30 घर जले हैं. आगे की जांच की जा रही है.नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया- पुलिस को सूचना मिली कि बुधवार शाम को यह घटना घटी है. 40 से 50 घरों में आग लगी है. अभी तक इसमें किसी व्यक्ति की मारे जाने की की खबर सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि हवाई फायरिंग भी की गई है. इसमें अभी तक खोखा हमें नहीं मिला है लेकिन पुलिस जांच कर रही है. जो मुख्य अभियुक्त बताया जा रहा है, उसे मिलाकर कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.एसपी ने आगे बताया- दोनों पक्षों के बीच में जमीन को लेकर के विवाद चल रहा था. एक पक्ष यहां बसा हुआ था, जबकि दूसरा पक्ष काफी वक्त से दावा कर रहा था. उन्हीं के द्वारा यह घटना की गई है. उनका यह भी कहना था कि अगले दो-तीन दिनों तक फोर्स यहां पर कैंप करेगी. उसके बाद भी अगर हालत स्थिर नहीं होते हैं तो फोर्स आगे भी कैंप करेगी. हमारी अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और अगर कोई सूचना देना चाहते हैं तो वह सूचना दे सकते हैं.मामले में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के मंत्री जनक राम ने कहा- नवादा की घटना की जानकारी हमें मिली है. जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों के घरों को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया. यह दुखद घटना है. इसकी जितना निंदा की जाए कम है. दबंग कोई भी हों उनके खिलाफ सरकार एक्शन जरूर लेगी. इस एनडीए की सरकार ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कमजोर वर्ग दलित और महादलित परिवार के लोग सुरक्षित हैं. जो इन पर दबंगई दिखाएगा, सरकार उन्हें बख्शेगी नहीं।