जातीय गणना के विरोध में बीजेपी पहुंची सुप्रीम कोर्ट तो भड़के लालू यादव,कहा-बीजेपी का जन्म हीं पिछड़ों का विरोध करने के लिए हुआ है..
जाति आधारित गणना को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर की गई है. केंद्र ने कहा कि संविधान के तहत जनगणना केंद्रीय सूची का विषय है. सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की ओर से केंद्र का जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगने के बाद, मामले की आगे की सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की थी. अब हलफनामा दायर करने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
लालू यादव ने कहा कि बीजेपी और संघ दोनों नहीं चाहता है कि गणना हो. लालू ने ट्वीट कर सोमवार (28 अगस्त) को लिखा- “बीजेपी का जन्म ही पिछड़ा विरोध में हुआ है. बीजेपी कभी भी नहीं चाहती कि वंचित वर्गों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान हो. किसी भी वर्ग के गरीबों के कल्याणार्थ हेतु बिहार सरकार द्वारा कोई सामाजिक सर्वे कराना गरीब विरोधी BJP को अनुचित कैसे लगता है?”