नीतीश को लालू ने नहीं लगाया तिलक तो बोले कुशवाहा,कितना दिन तक उनको तिलक लगता रहेगा?बहुत लोग हैं अब उनको तिलक लगेगा..

 नीतीश को लालू ने नहीं लगाया तिलक तो बोले कुशवाहा,कितना दिन तक उनको तिलक लगता रहेगा?बहुत लोग हैं अब उनको तिलक लगेगा..
Sharing Is Caring:

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान के पटना स्थित आवास पर बुधवार (17 जनवरी) को दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया. इसमें एनडीए के लगभग नेता पहुंचे थे. इस मौके पर आरएलजेडी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा भी पहुंचे थे. उपेंद्र कुशवाहा ने राबड़ी आवास पर हुए दही-चूड़ा भोज को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि कब तक उनको तिलक लगता रहेगा?दरअसल, लगातार सियासी गलियारे में चर्चा है कि इस बार लालू के यहां जब नीतीश कुमार दही-चूड़ा खाने गए तो जो बात पहले को होती थी वह इस बार नहीं दिखी. लालू ने नीतीश कुमार को तिलक तक नहीं लगाया. इसी पर कुशवाहा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. नीतीश कुमार को लेकर कहा कि अब उनको तिलक नहीं लगने वाला है. नीतीश कुमार को यह बात भूल जानी चाहिए. अब कितना दिन तक उनको तिलक लगता रहेगा? बिहार में बहुत लोग हैं, अब उनको तिलक लगेगा.महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बुधवार को लालू प्रसाद यादव ने बयान दिया कि इतनी जल्दी थोड़ी हो जाता है. भीतर से हो रहा है।

IMG 20240117 WA0024 1

इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब भीतर से हो रहा है तो बाहर बातें क्यों आ जा रही हैं? क्यों नीतीश कुमार और उनके लोग बार-बार कह रहे हैं कि शीट शेयरिंग में विलंब हो रहा है? जल्द सीट शेयरिंग पर बात हो जानी चाहिए. कुशवाहा ने कहा कि देर हो रही है तो अंदर कुछ तो गड़बड़ जरूर है. यह तो सामने दिख रहा है.वहीं लालू प्रसाद यादव द्वारा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह जाएं या नहीं जाएं, यह उनकी इच्छा है. उन्होंने खुद के जाने की बात पर कहा कि राम तो सबके हैं. यह अपनी इच्छा की बात है, देखा जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post