CAA पर देश में गरम हुई राजनीति तो बोले बीजेपी नेता,देश के मुसलमानों के विरोध में कुछ नहीं करेगा CAA
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि CAA देश के मुसलमानों के विरोध में कुछ नहीं कहता, तो ये प्रोपेगैंडा क्यों किया जा रहा है. यही लोग रोहिंग्या को नागरिकता की बात करते हैं. नेता सीएए के नाम पर झूठ का कारोबार करना बंद करें. ममता के बाद अब केजरीवाल कूद गए हैं. केजरीवाल वोट बैंक के लालच में कहां तक जाएंगे।
Comments